शिमला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल ने चिट्टा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार तड़के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला थाना बालूगंज क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार तड़के हेड कांस्टेबल पुनीत शर्मा अपनी टीम के साथ सीएमपी चैक पोस्ट पर मौजूद थे. इसी दौरान वहां वाहन संख्या HP77-0773 पहुंचा.
वाहन की तलाशी गवाहों की मौजूदगी में ली गई तो उसमें से 8.040 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय चौहान (34) पुत्र कनहा सिंह चौहान निवासी गांव शिरोली, डाकघर जंगला, तहसील चिड़गांव, जिला शिमला और वैभव चौहान (19) पुत्र कुलदीप सिंह चौहान निवासी गांव रंटाड़ी, डाकघर सीमा, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के रूप में हुई है.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ बालूगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की कार को भी कब्जे में लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद चिट्टा कहां से लाया गया और इसे कहां पहुंचाया जाना था.
शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार सामने आ रहे नशे के मामलों ने पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मेरा दूसरा बाप भी चला गया... आगरा के बॉडी बिल्डर भरत सिंह की मौत पर थम नहीं रहे इकलौती बहन के आंसू
छठ महापर्व को UNESCO की सूची में शामिल कराने में जुटी केंद्र सरकार, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने दी जानकारी
AFG VS BAN: इंजरी के चलते अफगानिस्तान दौरे से बाहर हो सकते हैं लिटन दास
एशिया कप फाइनल में भारत देगा पाकिस्तान को करारी शिकस्त : मनोहर लाल
IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में आईपीओ का तूफान, 20 नए इश्यू मारेंगे एंट्री, 27 की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल