झांसी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना पूछ क्षेत्र के ग्राम धौरका से रतनगढ़ माता मंदिर (Madhya Pradesh) की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली समथर थाना क्षेत्र के बुढेरा घाट पुल पर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस व डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया.
घायलों में शकुंतला (53), रिकी (26), रविंद्र कुशवाहा, सोना (68), पंकज कुशवाहा (18), बंदना (18), सहोदरा (40), गंभीर (12), राघवेंद्र (30), मीठी (12), यश राजपूत (11), सीता (26) आदि शामिल हैं. डॉक्टरों ने सीता राजपूत को मृत घोषित किया.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अजय श्रोती, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे. ग्रामीणों के अनुसार ट्रॉली में सवारियों की अधिकता और पुल के तीखे मोड़ के कारण हादसा हुआ. एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल लिया और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए.
वहीं, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने झाँसी मेडिकल कॉलेज पहुँचकर घायलों से मुलाकात की, मृतका के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और Chief Minister राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. अस्पताल में राहुल राजपूत, कपिल मुदगिल, भरत राजपूत, मोहित उदैनिया, दिनेश राजपूत (पूर्व प्रधान वसोवई), सतीश राजपूत व सुरजीत राजपूत आदि भी उपस्थित रहे. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि समथर थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र पर रतनगढ़ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है. घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हुई है साथ ही दर्जन भर से अधिक घायल हुये हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे` इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा

कम जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को` ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी

डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर` लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से

एक पति ऐसा भी: शादी के बाद बीवी के पैर छूकर` लिया आशीर्वाद, 2 फिट ऊपर उछली नई नवेली बीवी..

दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी` आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी




