समस्तीपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी9सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव के साथ बैठक आयोजित कर विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विचार विमर्श किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ कार्यरत है, अपने बीएलए को निदेशित करें कि वें बीएलओ को इस कार्य में सहायता करें। 13 दिनों के बाद भी बीएलए के स्तर से कोई दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। बीएलए द्वारा दावा / आपत्ति के साथ घोषणा पत्र भी दिया जाना है, उन्हें अपने स्तर से निदेशित करें।इस क्रम में सीपीआई (एमएल) के प्रतिनिधि ललन कुमार के द्वारा बताया गया कि 132-वारिसनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-171 में 50 से अधिक लोगो का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नही होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।बैठक में विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर, मुकेश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता, भाजपा, भिखाड़ी लाल प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता, राजद, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष, जदयू, उपेन्द्र नाथ तिवारी, जिला महासचिव, कांग्रेस, विनय कुमार चौधरी, अध्यक्ष, आरएलआईपी, हिरा सिंह, अध्यक्ष, लोजपा(रामविलास), अभय कुमार सुमन, अध्यक्ष, बसपा एवं ललन कुमार, जिला स्थाई समिति के सदस्य, भकपा माले उपस्थित हुए।
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
You may also like
Will Donald Trump Succeed In Stopping Russia-Ukraine War: पुतिन से बातचीत कर रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में सफल होंगे डोनाल्ड ट्रंप?, जानिए आखिर राह में कौन सी अड़चनें हैं
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहाˈ था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
वैश्विक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में UNGA 2025 को संबोधित करेंगे
Rajasthan: जयपुर में पहली बार होगा आर्मी-डे परेड का आयोजन, भारत की ताकत और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी
Rohit Sharma ने डांस फ्लोर पर लगा दी थी आग! क्या आपने देखा है Hitman का ये वायरल Dance Video