उदयपुर, 6 अप्रैल . उदयपुर ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. शव ब्राह्मणों का कलवाना से झालों का कलवाना की ओर जाने वाले रास्ते से करीब आधा किलोमीटर भीतर जंगल में पड़ा मिला. मृतक की पहचान 55 वर्षीय नाथू लाल गमेती पुत्र गमना गमेती निवासी ब्राह्मणों का कलवाना के रूप में हुई है.
नाथू लाल के सिर और चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. सिर से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार नाथू लाल रविवार सुबह करीब 9 बजे जंगल में भैंस चराने गया था. इसके बाद किसी अन्य ग्रामीण की नज़र शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
शव को सायरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नाथू लाल मूल रूप से ढिकोड़ा का निवासी था, लेकिन कई वर्षों से अपनी ससुराल ब्राह्मणों का कलवाना में रह रहा था. उसकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वह दूसरी शादी कर चुका था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन शोकाकुल हो गए, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए आसपास के जंगलों में टीमें भेजकर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है.
—————
/ सुनीता
You may also like
सर्किट ब्रेकर क्यों बन रहा है निवेशकों के लिए डर का सबब? क्या Market Halt की आएगी नौबत
अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की शानदार एडवांस बुकिंग
वास्तु टिप्स: घर में इस जगह रखें कामधेनु गाय की मूर्ति, चमक जाएगी आपकी किस्मत
दुल्हन की शादी में उस का प्रेमी आ कर स्टेज पर पहुँच गया , आगे जो हुआ वो बेहद ग़जब था ⁃⁃
नमक का पानी आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाएगा, हाथ धोने से पहले इन नियमों पर ध्यान दें