मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार को उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में आकांक्षी ब्लॉक के द्वितीय क्लस्टर की आशाओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एबी पोर्टल पर फीड किए गए आंकड़ों और यूनिसेफ द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में पाए गए अंतर पर संबंधितों से जवाब तलब किया गया।
अधिकारियों ने आकांक्षी ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के सभी सूचकांकों में जमीनी स्तर पर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही में पंजीकरण के लाभ, प्रत्येक गर्भवती का चार बार स्वास्थ्य परीक्षण और गर्भवती जागरूकता सेवाओं पर जोर दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि टीकाकरण सत्र एवं एएनसी दिवस पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए। 30 वर्ष से ऊपर के लोगों के सीबैक फॉर्म भरवाकर हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच कराने, टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने और टीकाकरण से वंचित या झिझक वाले परिवारों को जागरूक करने पर बल दिया गया।
अधिकारियों ने 12 बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों के टीकाकरण और अधिक से अधिक लाभार्थियों का आभा आईडी बनाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बैठक में नियमित कार्यों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर आईओ गिरिजा प्रसाद, सीएम फैलो गौरव सिंह, यूनिसेफ बीएमसी अंकित शुक्ला, दीपक सिंह, नाजरीन, संगिनी गीता सिंह, राजकुमारी, आशा सपना सिंह, राजेश्वरी, विमला और सुफल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
शादी से पहले पड़ोसी ने छत पर बुलाया रात में मिलनेˈˈ का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..
एक छिपकली आपकी बदल सकती है किस्मत धन की कमी होˈˈ सकती है दूर जानिए कैसे होगा संभव
दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्सˈˈ ने ऐसा क्यों बोला?
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें येˈˈ 5 काम बच जाएगी आपकी जान
Aaj Ka Ank Jyotish 22 August 2025 : मूलांक 3 को व्यापार में होगा लाभ, मूलांक 6 का दिन रहेगा उत्तम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल