अगली ख़बर
Newszop

सिवनीः नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर 26 हजार का अर्थदंड

Send Push

सिवनी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में परिवहन विभाग की चेकिंग कार्रवाई में नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर मंगलवार को कुल 26 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया.

परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वार जानकारी दी गई कि जांच के दौरान 2 वाहन बिना फिटनेस के पाए गए, जिन पर 5,000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया. वहीं 5 वाहन ओवरलोड पाए जाने पर 11,000 रुपये और अन्य 17 वाहनों पर 12,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. बसों में ओवरलोडिंग और अतिरिक्त किराया वसूली की भी जांच की जा रही है. साथ ही आमजन को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें