जयपुर, 5 मई . पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूरी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. गहलोत ने सोशल मीडिया के ज़रिए सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में बिजली-पानी की कमी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और खराब स्वास्थ्य सेवाओं से आम जनता परेशान है, तब भाजपा की पूरी सरकार और विधायक गुजरात के एक आलीशान रिज़ॉर्ट में मौज मस्ती के लिए गए हैं.
गहलोत ने सवाल किया कि क्या भाजपा को लग रहा है कि उनकी डेढ़ साल पुरानी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, इसलिए उन्हें अब प्रशिक्षण की ज़रूरत पड़ रही है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार बनने के डेढ़ साल बाद प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब भाजपा हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगी थी. हमें अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए होटल में रुकना पड़ा था ताकि भाजपा के प्रलोभनों का असर न हो. लेकिन, उस समय सत्य की जीत हुई और हमारी सरकार बची रही.
गहलोत ने यह भी कहा कि जब राजस्थान में जी-20 जैसी अंतरराष्ट्रीय बैठकों का सफल आयोजन जयपुर-उदयपुर जैसे शहरों में हो चुका है, तो भाजपा सरकार और विधायकों को प्रशिक्षण के लिए गुजरात ले जाने की क्या ज़रूरत पड़ी? क्या राजस्थान में ऐसा प्रशिक्षण संभव नहीं था?
गहलोत ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की जनता गर्मी में बिजली और पानी की कमी से परेशान है, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है, और कानून व्यवस्था भी डगमगा रही है, ऐसे समय में पूरी सरकार राज्य छोड़कर गुजरात में आराम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता यह सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी.
—————
/ रोहित
You may also like
चेकिंग करने में लगी हुई थी महिला. बोली में महिला दरोगा हूं, जब देखी नेम प्लेट तो उड़ गए पुलिस के होश 〥
भगवान गणेश ने थाम लिया इन राशियों का हाथ अब हर क़र्ज़ और संकट से मिलेगी मुक्ति
500 साल पहले बना ऐसा किला, जिसे दुश्मन आज तक फतह नहीं कर पाए, वीडियो में देखें इसकी गौरवगाथा
NEET परीक्षा के बीच डमी गैंग का भंडाफोड़! AI-generated चेहरे से रचाया फर्जीवाड़ा, जानिए कैसे खुला राज़ ?
धर्मेंद्र का फैंस के लिए खास संदेश: मेहनत और नीयत का महत्व