रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों में ईसाई धर्मावावलंबियों का जोडा भी शामिल होकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
विवाह
विकास ग्राम सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को पुराना विधानसभा के सभागार में 101 जरूरतमंद कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. हिंदू रीति रिवाज से सभी 101 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. इसमें कई जोड़े, ईसाई धर्मावालंबी होने के बावजूद हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे.
यह जानकारी संचालन संस्था के सचिव विकास भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि Jharkhand के रांची, लोहरदगा, गुमला, घाघरा, खूंटी, रामगढ़ सहित अन्य जिलों से गरीब कन्याओं का संस्था चयन कर निशुल्क विवाह संपन्न कराया. इसमें सभी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में कुछ जोड़े ईसाई धर्म के होने के बावजूद हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे.
इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास भूषण ने बताया कि सभी को 101 जोड़ों को विदाई के रूप में एक किचन का सेट दिया गया. समारोह का उद्घाटन संस्था के महावीर खालखो ने किया.
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर खालखो, राहुल खलखो, आनंद लोहार, प्रियंका मुंडा, नीलम पूजा सहित संस्था के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मुख्यमंत्री ने की लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक
कोहरे के कारण 90 दिन प्रभावित रहेगी मुरादाबाद रेल मंडल की 26 ट्रेनें
एक दिन की थाना प्रभारी बनी छात्रा बोली,यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना` ले ये टिप्स
गुरुग्राम : रोडवेज ने दिवाली पर चलाई अतिरिक्त बसें, नया टाइम टेबल जारी