रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के विभिन्न अंचलों में सबसे अधिक जमीन संबंधित मामले पहुंच रहे हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सभी अंचलों में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक रही. जनता दरबार में जमीन से जुडे कई मामलों का ऑन द स्पॉमट निष्पादन हुआ.
जनता दरबार में पहुंचे मामलों में मुख्य रूप से राजस्व और नागरिक सेवाओं से संबंधित मामले थे. इनमें भू-राजस्व संबंधित कार्य जैसे-दाखिल-खारिज, करेक्शन स्लिप जारी करने, सीमांकन, भूमि विवाद निपटारा और भूमि अभिलेख सुधार का सत्यापन शामिल रहे. इसके अलावे जाति, आय, निवास, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र जारी कराने जैसे कार्यें का भी जनता दरबार में निपटारा किया गया.
अनगड़ा अंचल के चिलदाग निवासी दुबराज महतो के 6.25 डिसमिल का पंजी दाे में अपडेट किया गया. हेसल गांव के शकील अहमद का 15 डिसमिल का रसीद कटा, अनगड़ा अंचल के ग्राम बहेया निवासी बिरसा महतो के 39 डिसमिल जमीन का पंजी 2 में जमाबंदी कराई गई. इसके साथ ही राहे अंचल में पहुंचे 92 आवेदन निष्पादित किया गया. वहीं दो पारिवारिक सदस्यता, 25 आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र 25, आय प्रमाण-पत्र 30, तत्काल आवेदन 10 जैसे 92 मामलों का निष्पादित किया गया. आवेदिका उर्मिला देवी, अंचल अनगड़ा, ग्राम- अंनगड़ा निवासी के एक एकड़ 69 डिसमिल का लगान निर्धारण एवं रसीद कई वर्षों से नहीं कट रहा था. उसपर त्वरित कार्रवाई की गई. अंचल इटकी में विभिन्न कुल 38 मामले सहित रांची के अन्य अंचलों में मामलों का निष्पादन किया गया. डीसी ने कहा कि जनता दरबार को नागरिक समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम बनाया जाए. किसी भी नागरिक को बेवजह कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े. पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता हो.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां और कैसे होगा डाउनलोड
'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने सिराज, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'पसंदीदा फॉर्मेट'
जयपुर में आयकर विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार