जयपुर, 5 अप्रैल . राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जिला कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन का निर्णय किया है. पीसीसी की कार्यकारिणी बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत अब प्रदेश में कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा. इस प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पारित कर दिया है. राजस्थान में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार दोपहर एक्स पर इस निर्णय की जानकारी साझा की है.
यह विस्तार प्रदेश में संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में माना जा रहा है. यह भी माना जा रहा है कि इससे जिला स्तर पर नेतृत्व को अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और पार्टी की पकड़ ग्रामीण व शहरी इलाकों में मजबूत होगी. इस कदम को आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.
कांग्रेस ने जिला स्तर पर अपने संगठन को सशक्त करने के लिए जिला कांग्रेस समिति अध्यक्षों की बैठक का तीसरा और अंतिम चरण शुक्रवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में संपन्न किया. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्षों के सुझावों पर मंथन किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, मतदाता सूची सत्यापन को बेहतर करना और कार्यप्रणाली में सुधार लाना रहा.
प्रदेशाध्यक्ष गाेविंदसिंह डाेटासरा ने बताया कि अब प्रदेश कांग्रेस संगठन में कुल 50 जिले किए गए हैं. नए जिलों कोटपुतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, डीग, ब्यावर, डीडवाना कुचामन, फलाेदी, बालोतरा, सलूंबर, नीमकाथाना
को संगठन के तौर पर जिला बनाया गया है.
वहीं भीलवाड़ा में कांग्रेस संगठन के तौर पर भीलवाड़ा शहर और भीलवाड़ा ग्रामीण दो जिले बनाए गए
है. इसी प्रकार जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण को जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण किया गया है. जबकि, जयपुर ग्रामीण में जयपुर ग्रामीण पूर्व, जयपुर ग्रामीण पश्चिम दाे जिले बनाए गए है.
महासचिव स्वणिर्म चतुवेर्दी ने बताया कि कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों का विस्तार एवं पुनर्गठन कर कुल 50 ज़िला कांग्रेस कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसका शनिवार काे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुमोदन कर दिया.
—————
/ रोहित
You may also like
क्या सच में आंखों का फड़कना होता है अशुभ? आखिर क्यों फड़कती है आंखें जानें इसकी सच्चाई ⁃⁃
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चार युवा खिलाड़ियों को मौका
Car में 1 घंटा AC चलाने पर कितना पेट्रोल होता है खर्च, वाहन चालक जान लें… ⁃⁃
महिला के साथ 31 घंटे तक सामूहिक बलात्कार, जीजा ने लिए साली से मजा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश ⁃⁃
वक़्फ़ संशोधन विधेयक बना क़ानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी