रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड शराब घोटाला मामले के आरोपित राज्य के वरीय आईएएस अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को काउंटर एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया।
अब इस मामले में सुनवाई के लिए अदालत ने एक अगस्त की तारीख निर्धारित की है। कोर्ट ने शुक्रवार को एसीबी की उस हस्तक्षेप याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एजेंसी ने अपना शपथपत्र वापस लेने का अनुरोध किया था।
विनय चौबे ने अपनी याचिका में एसीबी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी और गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और सभी दंडात्मक कार्रवाई को रद्द किया जाए।
उल्लेखनीय है कि 20 मई 2025 को एसीबी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कर लिया था। फिलहाल विनय चौबे न्यायिक हिरासत में हैं और राज्य सरकार के उन पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मप्र में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में तेजी से हो रहे कार्य काम पूरे देश के लिए अनुकरणीयः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा स्वागतयोग्य : ज्योतिर्मय सिंह महतो
ऊर्जा मंत्री के विवादित बयान पर वैश्य समाज में उबाल, मीरजापुर में पुतला फूंका
कुपोषण से जंग : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में लगा स्वास्थ्य शिविर, 52 बच्चों की हुई जांच
अल्पसंख्यकों के हितों पर डाका डालकर इन्हें बनाया लाचारः विधायक