Next Story
Newszop

डीएम ने की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव का मूलयाकंन

Send Push

नालंदा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

नालंदा जिले के सिलाव सामूदायिक अस्पताल की व्यवस्थाओं का गुरुवार को डीएम ने व्यापक और गहन मूल्यांकन किया। इस अवसर पर उन्होंने साफ-सफाई, दवा आपूर्ति, चिकित्सकों की उपस्थिति, आपातकालीन सेवाओं और मरीजों की संतुष्टि जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं का अवलोकन किया।

साथ ही अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था , वार्डों, ओपीडी कक्ष, शौचालय, दवा वितरण केंद्र तथा अस्पताल के अन्य हिस्सों का जायजा लेते हुए हेल्थ मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा, कि “स्वच्छ वातावरण रोगियों के शीघ्र उपचार में सहायक होता है और यह अस्पताल की कार्यप्रणाली का आधारभूत हिस्सा है।

डीएम ने जीवनरक्षक दवाओं की सूची की भी जांच की तथा स्टोर रूम का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की स्थिति का जायज़ा लिया। जिसमें 288 प्रकार की दवा उपलब्ध थी ।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवाएं हमेशा पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रहनी चाहिए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि दवाओं के भंडारण निर्धारित तापमान एवं सुरक्षित स्थिति में रखी जाएं। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक्सपायरी दवा का नियमित देखरेख करें, किसी भी हालत में मरीजों को एक्सपायरी दवा न दी जाए ।प्रसव कक्ष निरीक्षण के क्रम में संबंधित नर्स से मिलकर यथा स्थिति की जानकारी उन्होंने प्राप्त की ,उन्होंने कहा कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित कर हाइयर सेंटर भेजने की पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित की जाए । कुछ महिला द्वारा बताया गया कि वे यूडीआइडी कार्ड निर्माण के लिए आए हैं।

जिलाधिकारी ने उनसे कहा कि आप सभी आईडी कार्ड बनाकर ही जाएं ।उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उनसे पूछा कि उन्हें इलाज मिलने में कितनी देर लगती है, स्टाफ का व्यवहार कैसा है, और दवाएं मुफ्त में समय पर मिल रही हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्टाफ से पूछा कि आकस्मिक स्थिति में कितनी जल्दी मरीज को सेवा उपलब्ध कराई जाती है।उन्होंने कहा कि “प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित निगरानी की जाएगी और जहां भी लापरवाही पाई जाएगी, वहां संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now