पटना, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पड़ रही उमस भरी गर्मी से लाेगाें काे राहत मिलने की उम्मीद है मौसम विभाग ने 10 सितंबर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं शनिवार यानी आज पटना समेत 11 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।
वर्तमान में मानसून कमजोर है लेकिन 11 सितंबर से यह फिर सक्रिय हो जाएगा, जिससे चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को पटना सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया लेकिन आने वाली बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में काम करते समय वज्रपात से सावधान रहें और खुले मैदानों में न जाएं। आम लोगों को भी तेज हवाओं और बिजली चमकने पर घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है।
10 सितंबर से मानसून की सक्रियता बढ़ने से सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। यह किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरतनी होगी। पटना और आसपास के क्षेत्रों में हल्की फुहारों से राहत मिली, लेकिन पूर्ण राहत 10 सितंबर के बाद ही मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
सितंबर 2025 में Bank Holidays: जानें आपके शहर की शाखाएँ खुलेंगी या बंद?
AIBE 20 Notification 2025: परीक्षा तिथियां, पंजीकरण और पात्रता जानें
भारत-जापान समझौता और अमेरिकी टैरिफ को कम कराना इशिबा की उपलब्धि, इस्तीफे के बाद क्या बदलेगा समीकरण?
'राष्ट्र प्रथम' की भावना से भारत की अर्थव्यवस्था को निरंतर मजबूत बनाने के लिए कार्य करें : राष्ट्रपति मुर्मू
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की होगी जीत : रामदास आठवले