Next Story
Newszop

आपदा से प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद व समय से उपलब्ध हो राहत : मुख्यमंत्री

Send Push

-गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सजगता बरती जाए

लखनऊ, 5 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा से प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद व राहत समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सजगता बरती जाए. सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्रों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए. उन्होंने आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को अविलम्ब अनुमन्य मुआवजा राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे आग लगने की दुर्घटनाएं कम से कम हों. उन्होंने बिजली के तार से आग लगने की स्थिति में पावर कॉरपोरेशन द्वारा तत्परता से पीड़ितों को राहत राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खेत-खलिहान में आग लगने पर प्रभावित किसानों को जिला प्रशासन के माध्यम से मण्डी परिषद द्वारा अविलम्ब राहत राशि वितरित की जाए. आग लगने से घर जल जाने पर प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन तत्काल राहत धनराशि उपलब्ध कराएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राहत आयुक्त कार्यालय पूरी सक्रियता से कार्यशील रहे. इसके लिए सम्बन्धित जिला प्रशासन से समन्वय व सम्पर्क बनाए रखा जाए.

/ दिलीप शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now