—दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी,11 नवम्बर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर काशी भी मर्माहत है. मंगलवार शाम दशाश्वमेधघाट पर गंगा सेवा निधि के गंगा आरती में विस्फोट में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया गया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में अर्चकों समेत हजारों श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रख मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी . इसमें देश विदेश से आए हजारों समेत गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
उधर, दिल्ली ब्लास्ट पर वाराणसी (काशी) में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी अलर्ट रहा. दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अनुज मणि तिवारी ने पुलिस बल व बम निरोधक दस्ते के साथ दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान बृहद चेकिंग अभियान चलाया . पूर्व में घाट पर हुए आतंकी विस्फोट को देखते हुए अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है. थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने मय फोर्स कचहरी परिसर व आसपास खड़े वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान एक स्कार्पियो वाहन में ब्लैक फिल्म व हूटर लगे पाए गए, जिन्हें मौके पर हटवाते हुए वाहन को सीज़ करने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही अर्दली बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

300 रन का टारगेट देकर भी जैसे-तैसे जीता पाकिस्तान, श्रीलंका ने हालत खराब कर दी थी

फीफा वर्ल्ड कप 2026 होगा मेरा आखिरी वर्ल्ड कप: क्रिस्टियानो रोनाल्डो

2025 और 2026 में आने वाली हैं ये डरावनी कॉमेडी फिल्में, जानें पूरी लिस्ट!

क्या है Jio Dive जो फोन को बना देगा सिनेमा घर? क्रिकेट मैच देखते समय लगेगा स्टेडियम में बैठे हैं

महिला ने दियाˈ 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा﹒





