रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हेवी इंजीनियर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के कार्मिक निदेशक मनोज लकड़ा ने कहा कि मजदूर और कर्मियों का सहयोग मिला तो जल्द ही एचईसी हित में सकारात्मक फैसले लिए जाएंगे। ताकि यहां के उत्पादन वृद्धि के साथ-साथ मजदूर और कर्मियों का कल्याण हो सके। कार्मिक निदेशक सोमवार को एचईसी मुख्यालय के आठ यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बोल रहे थे।
मौके पर प्रतिनिधिमंडलों ने मजदूर-कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रबंधन के समक्ष अपनी बातों को रखा। इस दौरान मजदूर नेता सनी सिंह ने बताया कि प्रबंधन की ओर से एक दो दिन में एक माह के वेतन भुगतान करने का आश्वासन मिला है। प्रबंधन ने बताया कि सभी के सहयोग से ही बेहतर काम हो सकेगा। यूनियन के विमल महली ने बताया कि लंबित वेतन भुगतान करने, फॉर्म 60, वर्ष 2018 बैच के कर्मियों को प्रोमोशन देेेने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांगें रखी गई थी। एचईसी प्रबंधन से वार्ता में एचईसी उत्थान के लिए कर्मचारी हित में निर्णय लेने का निर्णय सुकुना भरी बात है।
बैठक में निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा, निदेशक उत्पादन बीएस गर्ग, निदेशक मार्केटिंग मनोज कुमार शर्मा, भेंगरा, यूनियन की ओर से शनि सिंह, प्रकाश कुमार, रमाशंकर प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, विमल महली, एसजे मुखर्जी, आरके शाह सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल गईˈ दुल्हनें सुहागरात में हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर धोखाधड़ी से रहें सावधान: आश्रम ने जारी की एडवाइजरी
जिन्हें कचरा समझकर फेंक देते हैं लोग वहीˈ बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
'अपनों' के कारण घिर रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस? एनडीए की अंदरूनी कलह विपक्ष के लिए बनी हथियार!
केरल में दुल्हन की शादी के बाद पिता की कब्र पर आंसू, पूर्व प्रेमी ने की हत्या