गुरुग्राम (हरियाणा), 25 अप्रैल . ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) में शुक्रवार को तमिल लायंस और पंजाबी टाइगर्स ने महिला सेमीफाइनल में जगह बना ली. यह मुकाबले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में खेला गया.
महिलाओं के मुकाबलों में लीग स्टेज का समापन रविवार को होगा और यह दिन बेहद खास रहने वाला है क्योंकि बची हुई चार टीमें सेमीफाइनल की बाकी दो जगहों के लिए जोर आजमाएंगी.
शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में पंजाबी टाइगर्स, हरियाणवी ईगल्स और भोजपुरी लेपर्डेस ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की. इस मौके पर आईएएस और प्रिंसिपल कमिश्नर मोना श्रीनिवास और गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के डीन एवं प्रॉक्टर प्रोफेसर अशोक खन्ना ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एचआईपीएसए) की अध्यक्ष कांति डी. सुरेश, जीआई-पीकेएल के को-फाउंडर कार्तिक डम्मू और सोहन तुसिर भी इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
पहले मुकाबले में हरियाणवी ईगल्स ने मराठी फाल्कन्स को 29-28 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. यह लीग में हरियाणवी ईगल्स की पहली जीत थी. मराठी फाल्कन्स ने रेड पॉइंट्स (16) में बढ़त बनाई थी, लेकिन हरियाणवी ईगल्स की दमदार डिफेंस ने 15 टैकल पॉइंट्स और 4 सुपर टैकल के साथ जीत की नींव रखी.
दूसरे मुकाबले में भोजपुरी लेपर्डेस ने तेलुगु चीता को 26-25 से हराया. हालांकि चीता ने 17 रेड पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन लेपर्डेस की मजबूत डिफेंस ने 10 टैकल पॉइंट्स और 2 ऑल आउट पॉइंट्स के दम पर मुकाबला अपने नाम किया. यह मैच भी आखिरी पलों तक बेहद रोमांचक रहा.
तीसरे मुकाबले में पंजाबी टाइगर्स ने तमिल लायंस को 40-18 से करारी शिकस्त दी. टाइग्रस ने 19 रेड पॉइंट्स, 15 टैकल पॉइंट्स और 6 ऑल आउट पॉइंट्स के साथ एकतरफा प्रदर्शन किया. तमिल लायंस डिफेंस में संघर्ष करती नजर आई और केवल 4 टैकल पॉइंट्स ही जुटा सकी. टाइगर्स की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें बड़ी जीत दिलाई, जिसमें एक सुपर रेड भी शामिल था.
शनिवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले फिर से शुरू होंगे
• शाम 6:00 बजे हरियाणवी शार्क्स बनाम तमिल लायंस
• 7:00 बजे पंजाब टाइगर्स बनाम भोजपुरी लेपर्ड्स
• लीग स्टेज का अंतिम मैच 8:00 बजे मराठी वल्चर्स बनाम तेलुगू पैंथर्स के बीच खेला जाएगा
पुरुष टीमों में शामिल हैं- मराठी वल्चर्स, भोजपुरी लेपर्ड्स, तेलुगू पैंथर्स, तमिल लायंस, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स.
महिला टीमों में शामिल हैं- मराठी फाल्कन्स, भोजपुरी लेपर्डेस, तेलुगु चीता, तमिल लायंस, पंजाब टाइगर्स और हरियाणवी ईगल्स.
————-
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙
हिमालय में अजीब जानवर की खोज ने सबको चौंकाया
खरगोन में शादी समारोह के दौरान बवंडर ने मचाई तबाही
लड़कियों ये अंग होते हैं बेहद कामुक इन्हे मात्र छूने भर से उत्तेजित हो जाती हैं लड़कियां ⤙