भोपाल, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में विवेकानंद नीडम के समीप नवनिर्मित आरओबी ( रेलवे ओवर ब्रिज) आगामी आठ अप्रैल को जनता को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही इस आरओबी से विधिवत आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र भदोरिया ने दी.
उन्होंने बताया कि आरओबी की सुविधा जल्द से जल्द शहरवासियों सहित जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर आरओबी पर विद्युतीकरण सहित रोशनी के लिए पोल व रेडियम लगाना, रोड फर्निशिंग एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुगम यातायात के लिए शेष काम युद्ध स्तर पर पूरे किए जा रहे हैं. इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कम्पू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच सकेंगे. साथ ही आगरा-झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे. इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी.
तोमर
You may also like
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट – वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल ⁃⁃
MI vs RCB Head To Head Record: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
MI vs RCB Probable Playing XI: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन
अररिया के झमटा में आगजनी में एक दर्जन से अधिक घर जलकर हुए राख
लोहे की कढ़ाही में भूलकर भी न पकाएं ये चीजें.. लाभ की जगह होगा नुकसान ⁃⁃