नई दिल्ली, 12 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को प्रसिद्ध भारतीय कथक नृत्यांगना और कोरियोग्राफर कुमुदिनी लाखिया के निधन पर दुख जताया. लाखिया का आज गुजरात में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं.
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “प्रख्यात कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित लाखिया ने कदम्ब नृत्य केंद्र के माध्यम से कई छात्रों को प्रशिक्षित और मार्गदर्शन किया. उन्होंने अभिनव समकालीन व्याख्याओं के माध्यम से कथक नृत्य की प्रस्तुति को बदल दिया. प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा संजोया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”
उल्लेखनीय है कि कुमुदिनी लाखिया का जन्म 17 मई 1930 को अहमदाबाद में हुआ था. वह एक सफल भारतीय कथक नर्तक और कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने 1967 में अहमदाबाद में कदंब नृत्य एवं संगीत विद्यालय की स्थापना की, जो भारतीय नृत्य और संगीत को समर्पित एक संस्था है. उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले लोगों की सूची में शामिल किया गया था. इससे पहले 2010 में उन्हें पद्म भूषण और 1987 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
दुनिया में जनसंख्या गिरावट: एलन मस्क का चेतावनी भरा संदेश
25 अप्रैल को किस्मत के सितारे चमक रहे हैं, इन राशियों के जातकों को रिश्ते के मामले में सफलता मिलेगी…
पहलगाम अटैक को लेकर जौनपुर की मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, खच्चर वालों के भेष में थे आतंकी
RCB vs RR Highlights: टी20 में Virat Kohli ने किया बड़ा धमाका, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Belly Fat: मक्खन की तरह पिघलेगी पेट की चर्बी, रिसर्च के मुताबिक 5 ड्रिंक्स से शरीर की कायापलट हो जाएगी