गिरफ्तार आरोपियों में कई युवतियां शामिल
फरीदाबाद, 8 अप्रैल . साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया तथा अपने आप को बैंक कर्मचारी बतलाया व मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर मुझसे क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर व ओटीपी पूछा, जिसे बताने उपरान्त मेरे क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 712 रूपये कट गए और जब शिकायतकर्ता ने वापिस कॉल करना चाहा तो ठगो ने फोन काट दिया.अगले दिन फिर से कथित बैंक कर्मचारी का कॉल आया व शिकायतकर्ता को अपनी बातों में फसा कर फिर से क्रेडिट कार्ड विवरण व ओटीपी पूछा जिसे बताने पर शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 33 हजार 825 रूपये और कट गए. इस तरह शिकायतकर्ता के साथ कुल 83 हजार 537 रूपये की धोखाधड़ी हुई .जिस संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए जिनमें साक्षी नेगी (28) निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली, दीपिका (26) निवासी पटेल नगर दिल्ली, बबीता(30) निवासी कैलाशपुरी दिल्ली, समरा (22) निवासी उत्तम नगर दिल्ली, प्रिया मेहरा(26) निवासी राजौरी गार्डन दिल्ली, कोमल(23) निवासी बिंदा पुर ईस्ट दिल्ली,ज्योति भारती(25) निवासी करोल बाग दिल्ली, अमिसा (22) निवासी पटेल नगर दिल्ली, सोनम कौर(29) निवासी पश्चिम विहार दिल्ली, संतगढ़, परमीत कौर, चंचल वासी अरहरियां बिहार व अब्दुल वाहिद(26) निवासी नांगलोई दिल्ली को जनकपुरी वेस्ट दिल्ली से मौका पर गिरफ़्तार किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड खुशहाल उर्फ रौनक वासी पूर्णिया बिहार है, जो फर्जी कॉल सेंटर के जरिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने, हेल्थ इंश्योरेंस व क्रेडिट कार्ड रिवाड्र्स पॉइंट्स अर्न करने के नाम पर लोगों को फोन कर झांसा देकर ठगी करने का काम करते हैं. आरोपी खुशहाल उर्फ रौनक ने जनकपुरी वेस्ट दिल्ली में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था जहां पर यह फर्जी कॉल सेंटर मार्च 2024 से चलाया जा रहा था. फर्जी कॉल सेंटर को आरोपी खुशहाल उर्फ रौनक की अनुपस्थिति में अब्दुल वाहिद व चंचल चलाते थे. आरोपी खुशहाल सभी आरोपियों को महीने की 15 से 25 हजार तक वेतन व इंसेंटिव देता था. फर्जी कॉल सेंटर से 15 मोबाइल फोन व 12 डिवाइस बरामद हुए हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अब्दुल वाहिद व चंचल को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा तथा बाकि आरोपियों को जेल भेजा गया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
लालू के ख़ास विधायक रीतलाल ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, घर से मिले थे 77 लाख के ब्लैंक चेक..
Severe Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Above 40°C in Nine Cities
प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले कमांडो को इतनी मिलती है सैलरी, जानकर रह जाएंगे हैरान
वक्फ संशोधन कानून से किसे डर लग रहा है? पूर्व विधायक ने खोल दी बड़ी पोल
'सिटाडेल' वेब सीरीज के फैंस को बड़ा झटका, प्राइम वीडियो ने कैंसिल किया सीक्वल, 3 शोज पर गिरी गाज!