लखनऊ, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट एक बस से जा टकराई. बुलेट सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी.
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आलमबाग के मधुवन नगर निवासी वैभव कुमार झा( 17) आशियाना के स्टेला मैरीज स्कूल में 11वीं का छात्र था. शुक्रवार को वह बुलेट से अपने सहपाठी सरयू सदर गोपालपुरी निवासी शास्वत देव गौतम स्कूल जा रहा था. स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी बस से बुलेट जा टकराई. दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के सहयोग से छात्रों को इलाज के लिए लोकबंधू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वैभव को मृत घोषित कर दिया. शास्वत का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पता चला कि बुलेट सवार छात्र काफी तेज थे. वाहन को संभाल नहीं सके और बस में टकराने से यह हादसा हुआ है. शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

'सच्चा दोस्त' अब कौन-सा गुल खिलाएगा? डोनाल्ड ट्रंप ने हर तारीफ के बाद भारत पर लिया है खतरनाक एक्शन

हैलो! प्रधानमंत्री जी.. हम 'हनुमान' बोल रहे! उड़न खटोला नहीं उड़ा तो चिराग ने सीधे पीएम मोदी को लगाया फोन

लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर... छह लेन 'विज्ञान पथ' हाईवे से 6 जिलों की कनेक्टिविटी होगी आसान

महिला खिलाड़ियों ने जीतकर देश की बेटियों को सपने देखने का मौका दिया: सीएम देवेंद्र फडणवीस

जयंत चौधरी की सरपरस्ती में कहां से कहां पहुंची RLD? देखिए 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, फिर से ताजपोशी की तैयारी




