मुजफ्फरनगर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया है. इसमें दारोगा और एक सिपाही घायल हुए हैं. इस दौरान बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा, जिसे तलाश की जा रही है.
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली और शाहपुर थाना पुलिस गुरुवार देर रात को परसौली नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान नहर पटरी पर एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवक बाइक लेकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और जौला नहर पुल के पास पुराने बंद भट्टे के पास बदमाशों को घेराबंदी की तो उनकी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इसमें गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी ललित कसाना और शाहपुर थाना में तैनात अलीम घायल हो गया.
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी पर एसएसपी संजय कुमार मौका मुआयना किया.उन्होंने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया है. उसकी शिनाख्त शामली जनपद में थानाभवन के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी महताब (30)के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ लूट डकैती अपहरण जानलेवा हमला करना आदि मामलों में तकरीबन 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बदमाश के पास से एक 32 बोर का रिवाल्वर व एक 9 एमएम का पिस्टल व कारतूस व बाइक, तीन तौला सोना, एक किलो चांदी बरामद की है.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा