—यह पूजन राष्ट्र उत्थान और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए: प्रो. Biharी लाल
वाराणसी,04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा का उद्देश्य राष्ट्र उत्थान और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना था.
इस अवसर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. Biharी लाल शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के रूप में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई. मंदिर के मुख्यकार्यपालक (सीईओ) डॉ. विश्व भूषण मिश्र की उपस्थिति में बाबा विश्वनाथ के पावन ज्योर्तिलिंग का सविधि पूजन किया गया. पूजा के दौरान 101 मंदिरों से लाये गए पवित्र जल से रुद्रभिषेक किया गया. और तुलसी दल से सविधि सहस्रार्चन भी हुआ. कुलपति प्रो. Biharी लाल शर्मा ने बताया कि यह पूजन संस्कृत समाज और राष्ट्र उत्थान के लिए किया गया है. सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण और प्रचार के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि वैकुण्ठ चतुर्दशी भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव के वैकुण्ठ गमन के अवसर पर मनाया जाता है. इस पर्व के दौरान भगवान शिव की पूजा और आराधना करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

Ola Electric ने मेड इन इंडिया बैटरी से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू की, 320 km की मिलती है रेंज

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

प्रियंक कानूनगो का अबू आजमी पर तंज, “गांधी का सरनेम कहां से मिला, सबको पता”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में धरती पर आएगा ऐसा संकट, सुनकर कांप जाएंगे आप

तिगरी धाम गंगा मेला में वेंक्टेश्वरा की ओर से आयोजित हुई बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट




