—नगर आयुक्त ने स्वंय सभाली, सफाई अभियान की कमान,अभियान में सभी अधिकारी रहेंगे सड़कों पर,रात में नियमित चलेगा विशेष सफाई अभियान
वाराणसी,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नगर निगम सोमवार से 15 अगस्त तक पूरे नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वंय इस सफाई अभियान की कमान अपने हॉथों में ली है। नगर आयुक्त स्वंय उपस्थित होकर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यो और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। और खुद भी सफाई अभियान में भागीदारी भी करेगें।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रविवार शाम महा सफाई अभियान के लिए आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को उनके क्षेत्र, वार्ड निर्धारित कर दिये हैं, जहॉ अधिकारी प्रतिदिन समय से उपस्थित होकर सफाई अभियान अपनी देख रेख में करायेगें। इस सफाई अभियान के लिये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी अपर नगर आयुक्त ,संयुक्त नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त को सभी 100 वार्डो में सफाई की जिम्मेदारी दी है। जहां अफसर प्रतिदिन उपस्थित होकर सफाई कार्य में प्रतिभाग करेंगे। सभी अधिकारी प्रतिदिन अपने निर्धारित वार्डो में प्रातःकाल एवं रात्रि में उपस्थित होकर सम्पूर्ण वार्ड का निरीक्षण करेगें। वार्ड में स्थित सड़कों, नाले, नालियों, देवालयों, मंदिर परिसर, पार्को इत्यादि क्षेत्रों में सफाई करायी जायेगी। इस अभियान में सभी स्थानों पर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था, मार्गो पर जलजमाव की समस्या का निराकरण, मार्ग प्रकाश बिन्दुओं का निरीक्षण, दूषित पेयजल तथा सीवरेज समस्या का निराकरण कराया जायेगा।
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस0के0 चौधरी को निर्देशित किया है कि वे जोनल स्वच्छता अधिकारियों के साथ प्रतिदिन सुबह से रात तक शहर में चक्रमण करते रहेंगे। सभी स्वास्थ्य निरीक्षक अपने सफाई कर्मचारियों के साथ अपने निर्धारित बीट पर उपस्थित होकर सफाई एवं कूड़ें का उठान कराएंगे। इस महा सफाई अभियान में नगर निगम एंव जलकल के सभी कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है। नगर आयुक्त ने अभियान को सुबह के साथ-साथ रात में भी नियमित रूप से चलाये जाने के लिए निर्देशित किया है, जिससे रात में सफाई करने एवं कूड़े के उठान होने से सुबह सड़कें साफ दिखायी दें। नगर आयुक्त ने वाराणसी के नागरिकों से भी इस महा अभियान में सहयोग की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण