गुवाहाटी, 07 मई . विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर, सिलचर से गुवाहाटी आ रही सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने पर पानबाजार थाना की एक टीम को बुधवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया. ट्रेन के पहुंचने पर एक संदिग्ध महिला की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया.
कानूनी प्रक्रिया और बीएंएसएस/एनडीपीएस एक्ट के तहत स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई, जिसमें महिला के पास से 20 हजार डब्ल्यूवाई टैबलेट बरामद किए गए. इनकी बाजार में अनुमानित कीमत चार से पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नकद भी जब्त किया गया.
गिरफ्तार महिला की पहचान परवीना खातून बीबी (31), पत्नी हुसैन अली, निवासी सडियालेर खूटी, दिनहाटा-द्वितीय, थाना साहेबगंज, जिला कूचबिहार, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. उसके खिलाफ कानून के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
बिहार में जमीन का पुराना कागज निकाले ऑनलाइन, ये है पूरा प्रोसेस ˠ
सुप्रिया पाठक ने शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर की खुलकर बात
चाचा ने बेरहमी से मासूम भाई- बहन का मर्डर कर निकाल लीं आंखें, और फिर… ˠ
सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ोतरी, बुलेट प्रूफ ग्लास और पुलिस चौकी का निर्माण
हनुमान जी और शनिदेव की रोचक कथा: युद्ध और मित्रता