मीरजापुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयदशमी पर्व पर जहां देश भर में रावण दहन की परम्परा निभाई जाती है, वहीं हलिया ब्लॉक के ड्रमंडगंज में लगभग डेढ़ शताब्दी पुरानी अनूठी परम्परा आज भी जीवंत है. यहां दशहरे पर रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता, बल्कि भगवान श्रीराम द्वारा उसके दस सिरों का प्रतीकात्मक सिर कलम किया जाता है.
ड्रमंडगंज बाजार में रामलीला कमेटी द्वारा लोहे से बने दस सिर वाले विशालकाय रावण का पुतला तैयार कराया गया है. पुतला बनाने वाले कलाकार मनोज जायसवाल और उनकी टीम ने बताया कि बुधवार देर शाम तक रावण का यह अनोखा स्वरूप पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी ने कहा कि यह परम्परा पूर्वजों के समय से चली आ रही है और इसे जीवंत बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. विजयदशमी के दिन रामलीला दशहरा मैदान में भगवान श्रीराम द्वारा रावण का सिर कलम कर परम्परा का पुनर्स्थापन किया जाएगा.
इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए न सिर्फ ड्रमंडगंज क्षेत्र, बल्कि Madhya Pradesh और Prayagraj जिले के कोरांव क्षेत्र से भी भारी भीड़ उमड़ती है. हर साल की तरह इस बार भी दशहरे पर ड्रमंडगंज का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहने की उम्मीद है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
IND vs WI 2025: पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI का समीकरण तैयार ये खिलाड़ी पक्के, यहाँ देखे लिस्ट
औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से फसलें बर्बाद, किसान मदद की आस में
Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने
दर्शकों के बिना होगा क्रिकेट मैच, रिफंड होंगे टिकट के पैसे, यह है वजह
राजघाट पर बापू को नमन, विजयघाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि; PM मोदी बोले– गांधीजी के आदर्शों ने मानवता को नई राह दिखाई