रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को और मजबूत बनाता है, और इस बार पटना के फेमस टीचर और यूट्यूबर खान सर ने इसे इतने धमाकेदार तरीके से मनाया कि हर कोई हैरान रह गया। खान सर की कलाई पर 15 हजार से ज्यादा छात्राओं ने राखी बांधी, और ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।
खान सर ने दावा किया कि उन्होंने एक बार फिर राखी बंधवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मजेदार और इमोशनल मोमेंट का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में खान सर हंसते हुए कहते नजर आ रहे हैं, “इतनी राखियां बंध गईं कि मेरा ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया है।”
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया रक्षाबंधन
इस साल खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर से अलग पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रक्षाबंधन का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। सुबह 10 बजे शुरू हुआ ये प्रोग्राम दोपहर 1:30 बजे तक चला, जिसमें देश भर से आईं 15 हजार से ज्यादा छात्राओं ने अपने फेवरेट टीचर को राखी बांधी। खान सर ने अपनी सभी छात्राओं को बहन मानकर इस इवेंट को फैमिली फेस्टिवल जैसा बना दिया। इस दौरान उन्होंने 156 तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का इंतजाम किया, ताकि उनकी ‘बहनों’ को कोई परेशानी न हो।
“खून रुक गया है, डॉक्टर को बुलाओ!”
खान सर ने अपने वायरल वीडियो में बताया, “आज मेरी कलाई पर 15 हजार से ज्यादा राखियां बंधी हैं। ये इतनी भारी हैं कि मैं हाथ भी नहीं उठा पा रहा। इस कलयुग में इतना प्यार मिलना सौभाग्य की बात है।” उनकी ये बातें सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आईं। उन्होंने मजाक में कहा, “खून रुक गया है, डॉक्टर को बुलाओ!” खान सर ने अपने फनी स्टाइल में शेयर किया कि शुरुआत में कुछ छात्राओं ने राखियां इतनी टाइट बांधीं कि उनके हाथ का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो गया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब जो बहनें राखी बांधने आ रही हैं, उनसे बोल रहा हूं कि हल्के से बांध दो, डॉक्टर बैकअप में हैं!” ये मजाक उनके और छात्रों के बीच के गहरे कनेक्शन को दिखाता है।
खान सर के बारे में कुछ भी बोलिए , लेकिन सच में यह इंसान अलग है.
— काव्य कुटीर (@KavyaKutir) August 9, 2025
देखिए कितनी बड़ी लाइन लगी है बहनों की, आज सर को 15 हजार से ज्यादा राखी बांधी गई. यह अपने आप में एक भावनात्मक कीर्तिमान है!
सभी बहनों को पुनः राखी की खूब बधाई एवं स्नेह 😊🙏#राखीpic.twitter.com/CFVZl1AR7v
You may also like
आरएसएस राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन है: भाजपा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को विधानसभा में राजकीय सम्मान के साथ विदाई, राज्यपाल बोले- यह अपूरणीय क्षति
Coolie Collection: रजनीकांत को दूसरे दिन झटका, 15 अगस्त को बढ़ने की बजाय गिर गई कमाई, पर रिकॉर्ड तो बनकर रहेगा
iPhone 17 के लॉन्च से पहले, iPhone 16 और iPhone 16 Pro की कीमतों पर भारी डिस्काउंट
FASTag Annual Pass का कमाल, बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास, बच रहे इतने रुपए