सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी बस में अपनी बगल वाली सीट पर बैठी महिला को बेहद असहज तरीके से घूरते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो खुद उस महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये घटना इस बात का सबूत है कि कपड़ों का कभी भी ऐसी हरकतों से कोई लेना-देना नहीं होता।
वीडियो में क्या नजर आया?वीडियो में महिला पारंपरिक केरल स्टाइल की सफेद साड़ी पहने हुई हैं, जिसमें सुनहरी बॉर्डर है और लाल ब्लाउज। वो ओणम फेस्टिवल के लिए तैयार होकर बस में यात्रा कर रही थीं। उनके ठीक बगल में एक अधेड़ उम्र का शख्स बैठा है, जो बार-बार उनके शरीर की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है। जैसे ही महिला उसकी ओर मुड़ती हैं, वो पल भर के लिए नजरें हटा लेता है, लेकिन महिला का ध्यान हटते ही वो फिर वही हरकत दोहराने लगता है।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्साइस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छेड़ दी है और लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई है। ज्यादातर यूजर्स ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की और महिला के साथ खड़े हो गए। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये साफ बताता है कि पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता, असली दिक्कत तो नजरिए की है।”
उसका पर्दाफाश जरूरी थाएक दूसरे यूजर ने कहा, “कई लोग अब भी उस आदमी का बचाव कर रहे हैं, ये सिर्फ मूर्खता नहीं बल्कि एक खतरनाक सोच को दिखाता है। हर महिला एक जैसी नहीं होती, कोई चुपचाप सह लेती है तो कोई डटकर मुकाबला करती है। इस महिला ने हिम्मत दिखाकर वीडियो बनाया ताकि ऐसे लोगों की सच्चाई सबके सामने आए। अगली बार अगर वो ऐसा कुछ करेगा, तो लोग उसे पहचान लेंगे।”
फोन नहीं देख रहा था, घूर रहा थाA woman in Kerala, recorded a man allegedly staring at her chest while she was traveling on public bus during the Onam festival. She posted video on social media, exposing the harassment and sparking outrage.#kerela #woman #Harassment #publictransport #bus #kochi #viralvideo pic.twitter.com/0eANTYxZlb
— Manchh (@Manchh_Official) September 4, 2025
एक तीसरे यूजर ने साफ किया, “कुछ लोग कह रहे हैं कि वो अपना मोबाइल देख रहा था, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसकी नजरें महिला पर थीं। अगर ध्यान से देखो तो पता चलता है कि उसकी नजर किस एंगल से जा रही है। ये घूरना है, फोन देखना नहीं।”
“औरत कुछ भी पहने, दोष उसी पर आता है?”
एक और कमेंट में लिखा, “हे भगवान! ये कितना असहज करने वाला है। कुछ लोग तो उल्टा महिला से पूछ रहे हैं कि उसने साड़ी क्यों पहनी। जैसे औरत चाहे कुछ भी पहने, दोष उसी का हो। ये सोच बदलनी पड़ेगी।”
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
एप्पल एयरपॉड्स की जगह लगाए नकली प्रोडक्ट, हापुड़ में 2 ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉय पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा