बैठा मानव सोंचता, यह धरती है गोल,
हर कोई ज्ञानी यहाँ, पीट रहा है ढ़ोल।
श्री मुख से नित बोलता दिन हो चाहे रात,
मन उदगार उढ़ेलता, मीठे तीते बोल।
तन-मन सुंदर मोहता, मनभावन हर बात,
अपनी ही सोचें सदा, रह रह बोले तोल।
कोई जलता द्वेश से, कोई करता घात,
कोई कहता प्यार से, लागे मधुका घोल।
प्यारा ये जीवन लगे, रिश्ते नाते तात,
जो जैसा है आदमी, समझे अपना मोल।
भावों की सरिता बहे, हँस रो करता बात,
रटता कैसी जिंदगी, नित बोले मुख खोल।
अपनी अपनी जिंदगी, भावों की बरसात,
'अनि' भी इसमें जी रहा, जीवन है अनमोल।
- अनिरुद्ध कुमार सिंह,, धनबाद, झारखंड।
You may also like
Congress ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा- मोदी के करीबी ज्ञानदेव आहूजा ने जो किया...
खुद को होशियार मानते हो तो इस सवाल का जवाब बताओ. गणित के बड़े-बड़े महारती भी हो गए फेल ⁃⁃
LG ने भारत में नए 4K स्मार्ट मॉनिटर्स लॉन्च किए
जवान रहने के लिए 3 लाख की एक कप चाय पीती हैं नीता अंबानी, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश ⁃⁃
जीवनभर बवासीर से बचने का सबसे जबरदस्त उपाय, बस ये 5 आदत अपना लो ⁃⁃