utkarshexpress.com देवबंद - नगर के प्राईमरी नम्बर - 8 के 2024-और 2025 की परीक्षा के परिणाम में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक वरीयता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि डां वाजिद मलिक ने पुरस्कार देकर छात्रो का उत्साह वर्धन किया
विद्यालय में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आए छात्रो कि सूची इस प्रकार रही
कक्षा (1) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आफिया, (2) सुमय्या, और (3) मौहम्मद बिलाल
कक्षा (2) में ( 1) अब्दुल समद (2) बुशरा (3) जमालुद्दीन शाह
कक्षा (3)-- (1) हिसाब ( 2) नूर हयात (3) नवाज़
कक्षा (4) --(1) कशिश (2)तु बाहर (3) तज़किया
कक्षा-(5) --(1) आसिया (2) असर (3) नमरा
स्कूल डॉक्टर वाजिद मलिक द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस दौरान प्रिसिंपल सूफिया शाहिन और विद्यालय कि टीचर्स -हीना चौहान, मिनाक्षी शर्मा, निगहत अन्जुम, किश्वर सुल्ताना मौजूद रही
मुख्य अतिथि डां वाजिद मलिक को स्कूल स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया डां वाजिद मलिक ने विद्यालय के स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज स्कूल के स्टाफ ने उनका सम्मान किया मैं उसे कभी नहीं भूलूगां उन्होने कहा में स्कूल के छात्रो और उनके अभिभावको को शुभकामनाएं देता हूं जिस मेंहनत और लगन से उनके बच्चे पढ़ रहे है मैं आशा करता हूं कि वो भविष्य मैं अपने माता पिता का नाम ज़रूर रोशन करेगें
(रिपोर्टिंग - महताब आज़ाद द्वारा)
You may also like
पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने लॉन्च की हिंद सेना पार्टी, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना ⁃⁃
Gold Price: शेयर बाजार की सोने- चांदी के भाव भी धड़ाम, जानें राजस्थान में आज का भाव
IPL 2025: लखनऊ से मैच जीतने के लिए अन्तिम समय में केकेआर ने खेला बड़ा दांव, इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में दी जगह
China on Trump Tariff: ट्रंप की टैरिफ धमकी से नहीं डरता चीन, कहा… नहीं झुकेगा